Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET: यूपी टीईटी परीक्षा के लिए अभी तक तारीख तय नहीं

 उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2020 अक्टूबर अंत तक कराने की तैयारी की खबर अगस्त में आई थी। लेकिन अभी तक परीक्षा के लिए कोई तैयारी होती नहीं दिख रही है। हालांकि कहा जा रहा था कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने 19 दिसंबर को परीक्षा कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा था।

लेकिन सूत्रों के अनुसार बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने अक्टूबर अंत तक ही परीक्षा कराने के निर्देश दिए। इस परीक्षा को लेकर अभी तक कोई निश्चित तारीख तय नहीं हो पाई है। दरअसल यूपी में विधानसभा चुनाव भी होने हैं, इसलिए चुनावों से पहले टीईटी परीक्षा करा ली जाएगी। आपको बता दें कि इस बार टीईटी कराने में पहले ही काफी देर हो चुकी है। पिछले साल कोरोना के कारण परीक्षा नहीं हो सकी। इसके बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने अगस्त 2020 में शासन को 15 फरवरी के बाद परीक्षा कराने प्रस्ताव भेजा था।

शासन ने 16 मार्च को अधिसूचना जारी कर 18 मई से आवेदन लेने की अनुमति दे दी। लेकिन दूसरी लहर के कारण आवेदन नहीं लिए जा सके।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 तकरीबन दो साल बाद होने जा रही है। इस बार यूपीटीईटी परीक्षा 2020 में काफी अधिक आवेदन आने की उम्मीद जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि इस बार रिकॉर्ड 10 लाख से अधिक आवेदन का अनुमान है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts