लखनऊ : प्रदेश के सहायताप्राप्त जूनियर विद्यालयों में शिक्षकों के अभिलेखों की जांच चल रही है। बेसिक शिक्षा विभाग जांच पूरी होने के बाद ही वेतन देने की तैयारी में है। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशकों से रिपोर्ट तलब
करके पूछा गया है कि संबंधित शिक्षकों का वेतन किन-किन कारणों से रोका गया है। शासन की ओर से गठित समितिसहायक निदेशकों की रिपोर्ट के बाद वेतन भुगतान का निर्णय करेगी। शिक्षकों की नियुक्ति सही मिलने पर ही वेतन भुगतान किया जाएगा।
0 Comments