लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से चल रही संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021 23 के पहले चरण की काउंसिलिंग के के लिए अभ्यर्थी 23 सितंबर तक पंजीकरण कर सकेंगे। च्वाइस फिलिंग मंगलवार से 24 सितंबर तक की जा सकेगी। 25 को सीट आवंटन होगा। 26 से 29 तक सीट कंफर्मेशन के साथ फीस जमा करनी होगी।
बीएड काउंसिलिंग 17 सितंबर से जारी है। पहले चरण की काउंसिलिंग में एक से 75,000 रैंक तक के अभ्यर्थी शामिल होंगे। संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता वाजपेयी ने बताया कि काउंसिलिंग चार चरणों में कराई जाएगी। पंजीकरण शुल्क 750 रुपये है। दूसरे चरण में 75,001 से दो लाख रैंक तक और पहले चरण के छूटे हुए अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण 25 सितंबर से शुरू होंगे।
0 Comments