गोरखपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। सीबीएसई ने आवेदन की आखिरी तिथि 19 अक्टूबर निर्धारित की है। परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 के बीच आयोजित होगी।
सीबीएसई के जिला समन्वयक अजीत दीक्षित ने बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवेदन ctet.nic. in पोर्टल पर सकते हैं। अभ्यर्थियों को पहले अपना ब्योरा भरकर पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा और इसके बाद आवंटित पंजीकरण नंबर, पासवर्ड या जन्म तिथि के जरिए कर अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के दौरान ही अभ्यर्थियों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा।
0 Comments