ब्लॉक स्तरीय तबादलों एवं अन्य समस्याओं के लिए संयुक्त लीगल टीम बलिया ने बेसिक शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

 नमस्कार साथियो🙏


आज दिनांक 20 सितम्बर 2021 को बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी जी का आगमन बलिया जिले मे प्रबुद्ध सम्मेलन में हुआ था। जिसमे हमारी संयुक्त लीगल टीम बलिया, प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया के संयोजक श्री जितेन्द्र सिंह जी व सहसयोजक अजय मिश्रा जी के सानिध्य मे बेसिक शिक्षा मंत्री जी से मुलाकात किया व मंत्री जी को बुके व स्मृति चिन्ह भेट किया गया ।


जिसमे मंत्री जी द्वारा कहा गया कि बलिया ही ऐसा जिला जिसमे 69000 शिक्षक भर्ती मे चयनित अभ्यर्थियों द्वारा भर्ती के लिए मुझे शुभकामनाएं दिया गया और मंत्री जी द्वारा 69000 शिक्षक भर्ती के चयनित सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दिया गया।




इसके बाद हमारी संयुक्त लीगल टीम बलिया द्वारा नवनियुक्त शिक्षक व शिक्षिकाओं को हो रही समस्याओं के सम्बन्ध में मंत्री जी को ज्ञापन सौंपा गया।



जिसमें निम्नलिखित समस्याओं का उल्लेख किया गया

➡️ *जिले के अन्दर ब्लॉक ट्रांसफर जल्द से जल्द किया जाये*

➡️ *बीएड डिग्री धारकों को ब्रिज कोर्स जल्द से जल्द कराये जाने के सम्बन्ध मे*-




➡️ *तीसरी काउंसलिंग में चयनित अभ्यर्थियों के स्कूल आवंटन के सम्बन्ध मे भी चर्चा किया गया* ।



➡️ *विश्वविद्यालयो से शौक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन जल्द से जल्द कराया जाये जिससे*नवनियुक्त शिक्षकों का अवशेष वेतन (ऐरियर ) भुगतान हो सके* ।



*मंत्री जी द्वारा प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाया गया कि इन समस्याओं का जल्द ही निराकरण होगा* ।



*एक बार पुनः हमारी संयुक्त लीगल टीम बलिया प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया के संयोजक श्री जितेंद्र सिंह जी व सहसयोजक श्री अजय मिश्रा जी को धन्यवाद करती है कि वो हम सभी नवनियुक्त साथियों कि समस्या को उठाने व उसके समाधान के लिए हमेसा प्रयासरत रहते हैं*



*हमारी संयुक्त लीगल टीम बलिया नवनियुक्त शिक्षकों की समस्याओं के लिए हमेसा धरातल पर कार्य करने में विश्वाश रखती हैं* l



*आज ज्ञापन देने मे संयुक्त लीगल टीम बलिया के तरफ से*

*सुरज ठाकुर, प्रवीण पाण्डेय, दुष्यंत सिंह, योगेन्द्र बहादुर सिंह, जय शंकर तिवारी, पंकज कुमार सिंह, रमेश तिवारी, संजीव सिंह, आशुतोष तिवारी, श्री प्रकाश सिंह यादव, राजशेखर सिंह, राजेश पाण्डेय, प्रमोद गुप्ता, गौरव पाण्डेय,राजीव गुप्ता, अभिषेक सिंह, निरंजन गुप्ता, अमित सिंह, आदित्य सक्सेना, सौरभ यादव, अभिनव सिंह, विश्वनाथ पाण्डेय, सुरज राय, राहुल सिंह, अभिषेक पाण्डेय, पवन पाण्डेय, रुपक सिंह, कृष्ण कुमार गुप्ता, रविश सिंह, रामविलास यादव, अनीश पासवान, कौशल सिंह, निर्भय नारायण यादव, अखिलेश गुप्ता, आलोक राय, सौरभ गुप्ता, सतीश मेहता, राज सिंह, दिव्येदु शर्मा, विकेश सिंह, तौसीफ आलम, विनीत, चुडामणि, अमित तिवारी, अकाश मिश्रा, अभिनाश पाण्डेय* व समस्त शिक्षकगण् उपस्थित रहे



❇️ *संयुक्त लीगल टीम बलिया*❇️