337 पद की भर्ती में शामिल होंगे साढ़े पांच लाख से अधिक अभ्यर्थी

 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आरओ/एआरओ यानी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी-2021 की प्रारंभिक परीक्षा पांच दिसंबर को 22 जिलों में 1214 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। भर्ती का विज्ञापन पांच मार्च को जारी किया गया था। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में पांच लाख 59 हजार 165 अभ्यर्थी शामिल होंगे। आयोग द्वारा मंगलवार को अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया।



अवर अभियंता व उप वास्तुविद चयन के लिए लिखित परीक्षा 19 दिसंबर को : उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सम्मिलित अवर अभियंता एवं उप वास्तुविद (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2016 की लिखित परीक्षा 19 दिसंबर को आयोजित करेगा। परीक्षा के प्रश्नपत्र जारी किये जाने के बारे में अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट के माध्यम से अलग से सूचित किया जाएगा।