प्रयागराज : उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) 28 नवंबर को होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) को नकल विहीन कराने के लिए केंद्रों की वेबकास्टिंग (लाइव सीसीटीवी सर्विलांस) करेगा।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के कंट्रोल रूम में करीब 40 कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसके माध्यम से परीक्षा केंद्रों परनकल करने या नकल कराने वालों पर सीधी नजर रहेगी। उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में बनाए रहे राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में लगने वाले कैमरे और बड़ी स्क्रीन से परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा सकेगी। परीक्षा में कुल 21,62,181 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पहली पाली की प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 12,91,628 और दूसरी पाली की उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 8,73553 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इसमें हाई कोर्ट के आदेश पर राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) से डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से शामिल किया गया है। पहली पाली की परीक्षा 2556 और दूसरी पाली की परीक्षा 1753 केंद्रों पर होगी। परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट तक को सिर्फ कीपैड वाला कैमरा रहित फोन ले जाने की इजाजत दी गई है। कक्ष निरीक्षक कोई भी मोबाइल नहीं रख सकेंगे।