शिक्षकों/ शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कहें अपशब्द, नारेबाजी, विभाग ने दिया नोटिस

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द कहते हुए नारेबाजी करने वाले दो शिक्षकों से बीएसए जगदीश शुक्ल ने स्पष्टीकरण तलब किया गया है। उचित जवाब न देने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। 


जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल से शहर के सिविल लाइन प्रह्लाद कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार पांडेय ने प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि सल्टौआ ब्लॉक के प्राइमरी बेतौहा के प्रधानाध्यापक दुर्गेश कुमार व कप्तानगंज ब्लॉक के प्राईमरी गंगापुर द्वितीय में कार्यरत प्रधानाध्यापक शिव प्रकाश सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द कहते हुए नारा लगाया है।



उनका यह कृत्य उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 के प्राविधानों के विरूद्ध है। शिकायती पत्र के साथ उन्होंने सीडी भी उपलब्ध कराई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि दोनों प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी कर तत्काल स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है। स्पष्टीकरण के आधार पर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इसी तरह मुख्यमंत्री दर्शन में हर्रैया ब्लॉक के एक स्कूल में फर्जी अंकपत्र पर शिक्षामित्र/ सहायक अध्यापिका की नौकरी करने की शिकायत के मामले में बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी हर्रैया से जांच कर रिपोर्ट मांगी है। डीएम स्तर से किए गए निरीक्षण में बहादुरपुर ब्लॉक के संविलियन विद्यालय खड़ौवा जाट, प्राईमरी अमलिहा के निरीक्षण में मिली खामियों के आधार पर स्कूल पर कार्यरत प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक का वेतन व मानदेय अग्रिम भुगतान तक रोक दिया गया है। साथ ही बीएसए ने उच्च प्राइमरी कलवारी के प्रधानाध्यापक के वेतन को भी अग्रिम आदेश तक बाधित कर दिया है। इन विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान भूमि की उपलब्धता होने के बाद भी सीजनल हरी सब्जियों को न उगाए जाने समेत अन्य खामियां उजागर हुई थीं। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एसडीएम रुधौली की रिपोर्ट्स पर बीईओ रुधौली व सांऊघाट के विभिन्न स्कूलों पर समय से शिक्षकों के समय से न पहुंचने की शिकायत की जांच कर रिपोर्ट मांगा है।