केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2021 के आयोजन में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। यह परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी के
बीच आयोजित की जानी है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि नवंबर महीने के आखिर तक इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड से संबंधित सूचनाओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए। अगर आपने भी इसमें या किसी अन्य शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है,60 फीसदी मार्क्स लाने पर हो जाएंगे पास :CTET के दोनों पेपर्स में पास होने के लिए जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को कट – ऑफ स्कोर के रूप में 60 प्रतिशत यानी 90 अंक लाना होगा। इसके अलावा OBC तथा अन्य आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को यह परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत यानी 82.5 अंक प्राप्त करना होगा।