लखनऊ : निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय के सामने शिक्षक पदों पर भर्ती की मांग को लेकर पिछले 157 दिनों से धरने पर बैठे अभ्यर्थियों के समर्थन में मैग्सेसे पुरस्कार विजेता डा.संदीप पांडेय भी आ गए। बुधवार को
डा.पांडेय ने अभ्यर्थियों के साथ धरना दिया। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी शिखा पाल 106 दिनों से पानी टंकी पर बैठी हैं, लेकिन सरकार इनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है।युवा शक्ति संगठन प्रतिनिधिमंडल से संयोजक गौरव सिंह, नवीन अग्रहरि व विवेक उपाध्याय ने भी प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का समर्थन किया। सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया), सोशलिस्ट युवजन सभा व रिहाई मंच ने अभ्यर्थियों के आंदोलन का समर्थन किया है।
0 Comments