Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET: शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात

 वाराणसी, सोनभद्र :- शिक्षक पात्रता परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। सभी केंद्रों पर पर्यवेक्षक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। शिक्षा विभाग और प्रशासन ने अलग-अलग

पर्यवेक्षक बनाए हैं, ताकि कहीं से भी गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे। दो पालियों में परीक्षा के लिए कुल 12 कॉलेेजों में केंद्र बनाया गया है। 12 केंद्रों पर प्रथम पाली और सात केंद्रों पर द्वितीय पाली में परीक्षा होगी।



परीक्षा के लिए राजकीय महिला डिग्री कॉलेज छपका के केंद्र पर प्रथम पाली में एके जौहरी और द्वितीय पाली में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ऋतुराज सिंह को स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। यहां एक्सईएन रवींद्र सिंह और राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी के प्रधानाचार्य पर्यवेक्षक के रुप में तैनात रहेंगे। इसी तरह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राबर्ट्सगंज में सदर तहसीलदार बृजेश वर्मा को प्रथम पाली और जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को द्वितीय पाली में स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क में तहसीलदार दुद्धी ज्ञानेंद्र यादव व डीपीआरओ विशाल सिंह, राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज में नायब तहसीलदार घोरावल चंद्रशेखर वर्मा व जीएस शुक्ला, आदर्श इंटर कॉलेज राबर्ट्सगंज में डीपीओ अजीत कुमार सिंह, ईओ नगर पालिका प्रदीप गिरि, विंध्य कन्या पीजी कॉलेज उरमौरा में तहसीलदार ओबरा सुनील कुमार, बीडीओ सदर उमेश सिंह, डीएवी सीनियर सेकेंड्री स्कूल चुर्क में जिला कृषि अधिकारी डॉ. एचके मिश्र व जिला उद्यान अधिकारी सुनील शर्मा को क्रमश: प्रथम व द्वितीय पाली में स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इन सभी केंद्रों पर परीक्षा दोनों पाली में होगी। वहीं संत जेवियर्स स्कूल में बीडीओ चोपन सुनील कुमार, जय ज्योति इंटर कॉलेज चुर्क में जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, संत जोसेफ कांवेंट हाईस्कूल में बीडीओ घोरावल रमेश यादव, जय मां भगवती डिग्री कॉलेज पुसौली में अभिहित अधिकारी सुशील कुमार और प्रकाश जीनियर इंटर कॉलेज में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार खैरवार को स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। डीआईओएस रविशंकर ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा को सकुशल और निर्विघ्न रुप से संपन्न कराने के लिए तैयारी की जा रही है। केंद्र व्यवस्थापकों को शासन के गाइड लाइन से अवगत करा दिया गया है। तैयारियों को लेकर 25 नवंबर को सुबह दस बजे से डीएम की अध्यक्षता में बैठक होगी।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts