प्रयागराज : इसे अधिकारियों की उदासीनता कहें अथवा चयनित अभ्यर्थियों की उपेक्षा। सैकड़ों चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति महीनों से फंसी है। एसडीएम, बीएसए, नायब तहसीलदार, सहायक अभियंता, समीक्षा अधिकारी जैसे
पदों पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। चयन के बाद अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए भटक रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या कानिस्तारण नहीं हो रहा है। अधिकारियों का कहना है कि नियुक्ति शासन के जरिए कराई जानी है। वहां से निर्देश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय का कहना है कि चयन के बाद महीनों तक नियुक्ति लटकाए रहना अनुचित है। विधानसभा चुनाव की तारीख कभी भी घोषित हो सकती है। आचार संहिता लागू होने पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया लंबे समय के लिए रुक जाएगी। चयनितों को इस परेशानी से बचाने के लिए उनकी नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए।