केंद्रीय विद्यालय संगठन के 1248 स्कूलों में शिक्षकों के 10368 पद खाली हैं। 16 नवंबर 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक संगठन के 25 रीजन में शिक्षकों, वाइस प्रिंसिपल और प्रिंसिपल को मिलाकर इतने पद खाली हैं।
जबकि एक जुलाई 2021 को टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी शिक्षकों के कुल स्वीकृत 46884 पदों में से 9236 (19.69% या 20 प्रतिशत) खाली थे। उस समय 37648 शिक्षक कार्यरत थे। वहीं एक दिसंबर 2020 तक शिक्षकों के कुल स्वीकृत 46328 पदों के सापेक्ष 7470 पद (16.12 प्रतिशत) खाली थे। साफ है कि केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि इस दौरान कुछ नए केंद्रीय विद्यालय खुलने और कुछ स्कूलों में नए वर्ग स्वीकृत होने से पदों की संख्या में इजाफा हुआ है।
सर्वाधिक 1227 पद चेन्नई, 1182 हैदराबाद में रिक्त
केंद्रीय विद्यालय संगठन के 25 रीजन में सबसे अधिक 1227 पद चेन्नई रीजन में खाली हैं। हैदराबाद रीजन में 1182, बंगलुरु में 927, कोलकाता में 888, भुवनेश्वर में 781 पद रिक्त हैं। वाराणसी रीजन में 122 जबकि आगरा रीजन में 84 पद खाली हैं।
0 Comments