तीन फरवरी को शहर के बाहर स्थित पूनम लॉन में सदर सीट से सपा प्रत्याशी रईस
अहमद ने सभा की थी। जिसमें शिक्षकों के अलावा शिक्षामित्र, अनुदेशकों एवं
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बुलाया था। प्रशासन ने भनक लगने पर छापेमारी
की। पुलिस ने प्रत्याशी समेत कई लोगों पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी।
बीएसए ने सभा में शामिल होने वाले तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया। इसके
साथ ही बीएसए ने वीडियो के आधार पर 53 शिक्षामित्र चिन्हिंत किये और
कार्रवाई के लिये फाइल तैयार कर डीएम दीपा रंजन को सौंप दी। बीएसए डॉ.
महेंद्र प्रताप ने बताया कि पूर्व में तीन सहायक अध्यापक निलंबित किये जा
चुके हैं। शिक्षामित्रों पर कार्रवाई के लिये फाइल डीएम को दी है। उनकी ओर
से जो निर्देश मिलेंगे उसी आधार पर शिक्षामित्रों पर कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Sarkari Naukri, Govt Jobs, Results, Admit Card, Exam Dates और Education News के लिए भरोसेमंद वेबसाइट – E Sarkari Naukri Blog