Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रशिक्षण में अनुपस्थित 35 शिक्षकों का वेतन रोका

बाराबंकी। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए दिए जा रहे प्रशिक्षण में 35 शिक्षक कार्मिक अनुपस्थित रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इन शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया है। साथ ही इनसे स्पष्टीकरण तलब किया है। इससे शिक्षकों में हड़कंप है।



विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए जिले में 27 फरवरी को मतदान होना है। इसके लिए चुनाव में लगाए गए कार्मिकों की जीआईसी आडीटोरियम में प्रशिक्षण कराया जा रहा है। तीन व चार फरवरी को प्रशिक्षण के दौरान 35 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे। इसमें अमर शहीद सियाराम माध्यमिक विद्यालय निन्दूरा की रिचा यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय देवा की मीरा दीक्षित, आशा साहू, शिल्पी गंगवार, सुमन त्रिपाठी, दीपशिखा राय, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय निन्दूरा की सुमन गुप्ता, अंजु रानी गुप्ता, सविता गुप्ता, संगीता शर्मा, हरिओम विश्वकर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सिद्घौर के अनुराग दूबे, उमा त्रिपाठी, सुधा वर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय त्रिवेदीगंज की संध्या जायसवाल, सुमन तिवारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बनीकोडर की सरोज श्रीवास्तव व सुभाष चन्द्र, खण्ड शिक्षा कार्यालय अधिकारी सूरतगंज की शबनम ब्लॉक संसाधन केन्द्र-पूरेडलई के ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, बीईओ कार्यालय रामनगर की सरोज देवी, बीईओ कार्यालय बंकी की नीलम वर्मा, शकीला खातून, ऊषा देवी, एकता मिश्रा, अर्चना वर्मा, नीलेश मिश्रा, आरती तिवारी, आरती रानी श्रीवास्तव, ज्योति कनौजिया, शीतल निरजन, शोभना अवस्थी, अनुपमा सक्सेना नीरज राधा, बीईओ कार्यालय हरख के मो. शफीक खान शामिल हैं। बीएसए अजय कुमार सिंह ने इन सभी शिक्षकों का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया है। साथ ही इनसे स्पष्टीकरण भी तलब किया है। इससे शिक्षकों में हड़कंप है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts