आजमगढ़। गंभीरपुर थाना की पुलिस ने शिक्षामित्र
पर गुंडाऐक्ट की कार्रवाई की है। पीड़ित ने डीएम व एसपी को प्रार्थना पत्र
देकर गुहार लगाई है। लन्दरपुर गांव निवासी राममिलन प्रजापति पुत्र
लालचन्द्र शिक्षामित्र के पद पर तैनात हंै। उसने आरोप लगाय कि उसके विरूद्ध
एक भी मुकदमा दर्ज नहीं है। राजनीतिक द्वेस के कारण गंभीरपुर थाना की
पुलिस ने उस पर गंुडाऐक्ट की कार्रवाई की है। एडीएम प्रशासन से नोटिस मिलने
पर राममिलन को जानकारी हुई। पीड़ित सोमवार को अधिकारयों से मिल कर गुहार
लगाई।
0 Comments