Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UP: शिक्षामित्रों को गिफ्ट बांटने की सूचना पर छापामारी, भीड़ जुटाने वाले सपा प्रत्याशी हाजी रईस पर FIR

उत्तरप्रदेश प्रदेश के जनपद बदायूं की सदर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी हाजी रईस अहमद के खिलाफ  सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. हाजी रईस अहमद ने बगैर किसी अनुमति के शहर के शिक्षामित्रों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटाई और प्रलोभन के लिए गिफ्ट भी बांटे जा रहे थे. हालांकि, पुलिस को मैरिज लॉन से कोई उपहार नहीं मिले. पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर मैरिज लॉन को सील कर दिया है.
 
एसपी नगर क्षेत्र प्रवीण सिंह चौहान ने बताया, 115 सदर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी हाजी रईस अहमद समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार दोपहर शहर के अलापुर रोड स्थित पूनम  मैरिज लॉन में पहुंचे. जहां पहले से ही विधानसभा क्षेत्र के शिक्षामित्र, अनुदेशक, प्रेरक और आंगनबाड़ी वर्कर्स की भारी भीड़ जमा की गई थी. जानकारी मिलने पर सिविल लाइंस थाने के इंस्पेक्टर को मौके पर भेजा गया. इसके बाद एसडीएम और अन्य अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया.
सभा के बाद प्रशासन ने लॉन को सील कर दिया.
उन्होंने बताया कि प्रशासन को सूचना दी गई थी कि सपा प्रत्याशी वहां मौजूद भीड़ को गिफ्ट बांट रहे हैं. इस पर प्रशासन ने वहां पहुंचकर सपा प्रत्याशी रईस अहमद और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और मैरिज लॉन को भी सील कर दिया है. उन्होंने बताया कि मैरिज हॉल में किसी प्रकार का कोई गिफ्ट नहीं मिला है. एसपी सिटी के मुताबिक, सपा प्रत्याशी पर मुकदमा लिखा जा चुका है और मैरिज लॉन को सील कर दिया है. आचार संहिता का उल्लंघन किसी को भी नहीं करने दिया जाएगा. 

उधर, इस मामले पर भाजपा के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि बदायूं में भाजपा सभी 6 सीटों पर बहुत बड़ी बढ़त के साथ जीत हासिल कर रही है. समाजवादी पार्टी के लोग हताशा और निराशा में डूबे हुए हैं. लोगों को तरह-तरह के प्रलोभन देकर इस प्रकार की हरकतें कर रहे हैं, लेकिन इनकी मंशा कभी पूरी नहीं होगी.

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts