होली पर मानदेय न मिलने से शिक्षामित्र मायूस

होली पर्व होने के बावजूद शिक्षामित्रों के खाते में अब तक मानदेय नहीं पहुंचा है। इससे शिक्षामित्र मायूस हैं। जिला अध्यक्ष कपिल यादव ने बताया कि शिक्षामित्रों को फरवरी का मानदेय अभी तक नहीं मिला है। लगभग 2500 शिक्षामित्र इससे निराश हैं। महामंत्री कुमुद केशव पांडे ने कहा कि जनपद के शिक्षामित्र मानदेय की बाट जोह रहे हैं। हर त्यौहार से पहले मानदेय दिलाना सरकार की नीतियों में शामिल होता है मगर इस बार होली से पहले मानदेय मिलने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है।

UPTET news