उत्तर प्रदेश में नई सरकार काबिज होने और रंगोत्सव पर्व होली से पहले प्रतियोगी छात्रों को बड़ा अवसर मिला है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बुधवार को पीसीएस यानी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ परीक्षा 2022 का विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके साथ ही आनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अब अभ्यर्थी uppsc.up.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे और भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यूपीपीएससी ने पीसीएस 2022 के लिए अभी विभिन्न विभागों में 250 पदों की भर्ती निकाली गई है। इसमें एसडीएम (डिप्टी कलेक्टर) के 39, पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) के लगभग 93 एवं खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) के 25 पद शामिल हैं। अधियाचन मिलने पर पदों की संख्या में और वृद्धि होगी। आयोग ने आनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आनलाइन आवेदन 16 अप्रैल तक लिए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही नई भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस क्रम में आयोग ने पीसीएस 2022 का विज्ञापन जारी कर दिया है। यूपीपीएससी के कैलेंडर में पीसीएस 2022 की प्रारंभिक परीक्षा इस वर्ष 12 जून को प्रस्तावित है, जबकि मुख्य परीक्षा 27 सितंबर को होनी है। प्रारंभिक परीक्षा के अभ्यर्थियों को तीन माह का वक्त दिया गया है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के कैलेंडर में 12 जून को पीसीएस 2022 प्रारंभिक परीक्षा प्रस्तावित है। इसे देखते हुए जनवरी के अंत तक भर्ती विज्ञापन जारी किए जाने की योजना थी, लेकिन विभागों से अधियाचन न मिलने के कारण विज्ञापन निकलने में विलंब हो गया।
इन पदों के लिए होगी भर्ती : बुधवार को जारी किए गए विज्ञापन में डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, खंड विकास अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य, जिला कमांडेंट होमगार्ड्स, कोषाधिकारी-लेखाधिकारी कोषागार, गन्ना निरीक्षक एवं सहायक चीनी आयुक्त, जिला गन्ना अधिकारी, अधीक्षक कारागार, प्रबंधक ऋण (लघु उद्योग), प्रबंधक विपणन एवं आर्थिक सर्वेक्षण (लघु उद्योग), बीएसए, एडीआइओएस, सहायक श्रमायुक्त, वरिष्ठ प्रवक्ता डायट, सहायक आयुक्त उद्योग, सांख्यिकी अधिकारी आदि पदों की भर्ती निकाली गई है।
ओएमआर में भरें सही जानकारी : परीक्षा के समय अभ्यर्थियों को ओएमआर उत्तर पत्रक व उपस्थिति पत्रक पर मांगी गई समस्त सूचनाओं को सही से भरना होगा। इसे खाली छोडऩे या गलत भरने पर ओएमआर उत्तर पत्रक का मूल्यांकन नहीं होगा। ओएमआर उत्तर पत्रक में भरी गई सूचना को व्हाइटनर, ब्लेड व रबर से मिटाने पर रोक है।
हमेशा के लिए होंगे बाहर : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार यदि किसी अभ्यर्थी की ओर से फर्जी प्रमाणपत्र जमा किया जाएगा तो उसे आयोग के सभी चयनों से हमेशा के लिए बाहर कर दिया जाएगा। साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं, वांछित सूचना छिपाने पर अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा।
यह है आयुसीमा का मानक : पीसीएस 2022 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयुसीमा निर्धारित है। अभ्यर्थियों की आयु एक जुलाई, 2022 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। दिव्यांगजन की अधिकतम आयुसीमा 55 वर्ष निर्धारित है। इसी प्रकार अनुसूचित जाति व जनजाति, ओबीसी, वर्गीकृत खेलों के कुशल खिलाडिय़ों, प्रदेश सरकार के कर्मचारियों आदि को पांच साल की छूट दी जाएगी।
ये है खास तारीखें
- 12 अप्रैल आनलाइन बैंक में परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि।
- 16 अप्रैल आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि।
- यूपी पीसीएस 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन
- यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं और रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर मांगी गई जरूरी जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, लिंग, डोमेसाइल, कैटेगरी और वेरेफिकेशन कोड दर्ज करें।
- वेलिडेट डिटेल्स पर क्लिक करें और आगे बढ़ें।
- एग्जामिनेशन फीस जमा करें।
- पूरे फार्म पर एक चेक जरूर करें और फिर सेव या सबमिट पर क्लिक करें।
- सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अप्लीकेशन कंफर्मेशन का प्रिंट ले लें।
0 Comments