इसके बाद अभ्यर्थियों को उम्मीद थी कि यूपीटीईटी 2021 का रिजल्ट चुनाव रिजल्ट के बाद और होली के त्योहार से पहले घोषित कर दिया जाएगा. लेकिन बोर्ड द्वारा अभी तक रिजल्ट नहीं जारी किया गया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि रिजल्ट 25 मार्च को जारी कर दिया जाएगा.
ऐसे करें रिजल्ट चेक
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.
चरण 2: UPBEB होमपेज पर लॉगिन बटन पर क्लिक करें.
चरण 3: अब, अपनी साख का उपयोग करके लॉग इन करें.
चरण 4: UPTET 2021 परिणाम और उत्तर कुंजी दिखाई देगी.
चरण 5: UPTET उत्तर कुंजी सहेजें और अपने संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड करें.
यूपी टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी यूपी टीईटी एग्जाम 2021 का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया गया था. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक हुई थी. दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक संचालित की गई थी.
0 Comments