उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के परिणाम से पहले आंसर की जारी होगी। आंसर की जारी होने के दूसरे दिन ही परीक्षा परिणाम जारी होगा। माना जा रहा है कि नई सरकार गठन होने के बाद ही यूपीटीईटी-2021 का परिणाम जारी होने की उम्मीद है।
25 फरवरी को जारी होना था रिजल्ट
परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा तय शेड्यूल के मुताबिक 23 फरवरी 2022 को संशोधित आंसर की जारी होनी थी। मगर, शासन की अनुमति देर रात तक न मिलने के कारण संशोधित उत्तर कुंजी नहीं जारी हो सकी। इससे समय 25 फरवरी 2022 को परिणाम जारी नहीं हो सका। अब माना जा रहा है कि प्राधिकारी परीक्षा परिणाम जारी होने से एक दिन पूर्व आंसर की जारी करेगा।
सूत्रों के मुताबिक परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय परिणाम से बहुत पहले आंसर की इसलिए जारी नहीं करेगा कि अभ्यर्थियों को बेवजह मामला कोर्ट में घसीटने का मौका मिलेगा। इससे परिणाम जारी होने से एक दिन पूर्व की आंसर की जारी करने का निर्णय लिया गया है।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि अभी जबतक शासन की अनुमति न मिल जाए परिणाम जारी नहीं होगा। टीईटी का परिणाम बनकर तैयार है। बस शासन से हरी झंडी मिलते ही जारी कर दिया जाएगा। परिणाम से पहले आंसर की जारी होगी।
पेपर लीक होने से रद हो गई थी 28 नवंबर की परीक्षा
बता दे कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पहले 28 नवंबर 2021 को दो पालियों में आयोजित की गई थी। हालांकि टीईटी का पेपर लीक हाेने के कारण इसे रद कर दिया गया था। बाद में 23 जनवरी 2022 को यह परीक्षा दो पालियों में कराई गई। इसके बाद आंसर की जारी की गई थी। आंसर की पर आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं। आपत्तियों का सम्यक परीक्षण कराने के बाद 25 फरवरी को अंतिम परिणाम जारी करने का निर्णय लिया गया था।
खास-खास
- यूपी टीईटी के लिए कुल 21,65,179 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था।
- इनमें से 12,91,627 प्राइमरी लेवल और 8,73,552 अपर प्राइमरी लेवल के उम्मीदवार पंजीकृत थे।
- यूपीटेट पहले 28 नवंबर, 2021 को होनी थी, लेकिन पेपर लीक के कारण टाल दी गई।
- बाद में शिक्षक पात्रता परीक्षा 23 जनवरी, 2022 को आयोजित की गई थी, हालांकि, परीक्षा में केवल 18,22,112 उम्मीदवार ही शामिल हुए थे।
- इनमें से 10,73,302 यानी 83.09 फीसदी उम्मीदवारों ने प्राइमरी लेवल की परीक्षा में भाग लिया।
- जबकि 7,48,810 यानी 85.72 फीसदी उम्मीदवारों ने अपर प्राइमरी लेवल की परीक्षा दी थी।
महत्वपूर्ण तिथियां
- यूपीटीईटी परीक्षा तिथि - 23 जनवरी 2022 को हुई।
- ओएमआर शीट के बंडल परीक्षा नियामक प्राधिकारी के कार्यालय में जमा कराने की अंतिम तिथि - 25 जनवरी 2022।
- लिखित परीक्षा के बाद आंसर-की जारी होने की तिथि - 27 जनवरी 2022।
- आंसर-की पर ऑब्जेक्शन की अंतिम तिथि - 1 फरवरी 2022।
- आपत्ति पर विषय विशेषज्ञों की समिति गठित करके उसके निराकरण करने की तिथि - 21 फरवरी 2022।
- फाइनल आंसर-की जारी करने की तिथि - 23 फरवरी 2022।
- यूपीटीईटी रिजल्ट जारी करने की तिथि - 25 फरवरी 2022।
0 Comments