18 लाख परीक्षार्थियों को रिजल्ट के अलावा फाइनल आंसर-की का भी इंतजार है। रिजल्ट इसी फाइनल आंसर-की पर बेस्ड होगा। यूपीटीईटी पास अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।
रिजल्ट के इंतजार के बीच अभ्यर्थी योगी सरकार से नतीजे जल्दी जारी करने की गुहार लगा रहे हैं। अभ्यर्थी ट्विटर पर सीएम योगी को टैग कर कह रहे हैं कि चुनाव परिणाम आ गए, यूपीटीईटी रिजल्ट कब आएगा?
यूपीटीईटी परीक्षा 2021 का आयोजन 23 जनवरी को दो शिफ्टों में किया गया था। इसमें कुल 21,65,179 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से कुल 18,22,112 (84.15 फीसदी) सम्मिलित हुए थे। प्राथमिक स्तर के लिए आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 12,91,627 अभ्यर्थियों में से 10,73,302 (83.09) उपस्थित हुए थे। उच्च प्राथमिक स्तर के लिए पंजीकृत 8,73,552 अभ्यर्थियों में से 7,48,810 (85.72) उपस्थित हुए थे।
कैसा रहा था यूपीटीईटी 2019 का रिजल्ट
पिछली बार यूपीटीईटी 2019 में 23.41 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे। उत्तर
प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2019 राज्य भर में 1514716
परीक्षार्थियों ने दी थी। इनमें से 354703 अभ्यर्थी पास हुए थे। प्राथमिक
स्तर की परीक्षा में 29.74 प्रतिशत तो उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में
मात्र 11.46 प्रतिशत परीक्षार्थी ही सफल हुए थे।
-आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in या पर जाएं।
- यहां रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
-अब आपके सामने सेलेक्टड उम्मीदवारों की लिस्ट देने लगेगी।
- इसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए रख लें।