प्रयागराज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) व क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) सेवा 2021 मेंस (मुख्य परीक्षा) का कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग ने पीसीएस यानी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा 2021 के तहत उक्त पद की भर्ती निकाली थी। समस्त पदों की प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्टूबर, 2021 को एक साथ कराई गई थी। अब एसीएफ व आरएफओ के अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा तीन से 20 अप्रैल तक प्रयागराज में आयोजित की जाएगी।
एसीएफ/आएफओ के 16 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्तूबर 2021 को आयोजित की गई थी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एक दिसंबर 2021 को प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था, जिसमें मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए 296 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था।
ये है परीक्षा कार्यक्रम
तीन अप्रैल को सामान्य अध्ययन (वस्तुनिष्ठ) प्रथम व द्वितीय प्रश्नपत्र।चार अप्रैल को सामान्य हिंदी एवं निबंध परंपरागत।पांच अप्रैल को पर्यावरण विज्ञान प्रथम व द्वितीय प्रश्नपत्र।छह अप्रैल को वानिकी प्रथम व द्वितीय प्रश्नपत्र।सात अप्रैल को कृषि विज्ञान/कृषि इंजीनियरिंग/ उद्यान विज्ञान प्रथम व द्वितीय प्रश्न पत्र।आठ अप्रैल को भू-विज्ञान प्रथम व द्वितीय प्रश्न पत्र।नौ अप्रैल को भौतिकी प्रथम व द्वितीय प्रश्न पत्र।11 अप्रैल को गणित/सांख्यिकी प्रथम व द्वितीय प्रश्न पत्र।12 अप्रैल को प्रणि विज्ञान प्रथम व द्वितीय प्रश्न पत्र।13 अप्रैल को पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान प्रथम व द्वितीय प्रश्नपत्र।18 अप्रैल को वनस्पति विज्ञान प्रथम व द्वितीय प्रश्नपत्र।19 अप्रैल को रसायन विज्ञान/ रसायन इंजी. प्रथम व द्वितीय प्रश्नपत्र।20 अप्रैल को सिविल इंजी./यांत्रिकी इंजी. प्रथम व द्वितीय प्रश्नपत्र।आरओ/एआरओ की मुख्य परीक्षा के लिए मांगा आवेदन : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ)-2021 मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा है। मुख्य परीक्षा प्रयागराज, लखनऊ व गाजियाबाद में आयोजित होगी। अभ्यर्थियों को अपना पसंदीदा जिला तय करके समस्त जानकारियां व दस्तावेज 31 मार्च तक आनलाइन भरना होगा। उसी को आफलाइन सात अप्रैल तक डाक द्वारा अथवा व्यक्तिगत रूप से आयोग के काउंटर पर जमा करना होगा।
गलत दस्तावेज पर निरस्त होंगे आवेदन : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पीसीएस 2021 की मुख्य परीक्षा 23 से 27 मार्च तक प्रयागराज, लखनऊ व गाजियाबाद में आयोजित करेगा। इसके लिए अभ्यर्थियों से जरूरी दस्तावेज मांगे गए हैैं। आयोग के सचिव जगदीश का कहना है कि आवेदन पत्र में नियमानुसार समस्त दस्तावेज देने वाले ही मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे, जिनके दस्तावेज मानक के अनुरूप नहीं होंगे, उनका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे, जिन्होंने नियमानुसार दस्तावेज नहीं दिया है।
0 Comments