परिषदीय स्कूलों में 30 जून तक बढ़ाया जाए ग्रीष्मकालीन अवकाश, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को ज्ञापन भेजा
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को ज्ञापन भेजकर परिषद॑य स्कूलों का ग्रीष्मफाल अबकाश 15 जून से बढ़ाकर 30 जून तक किए जाने की मांग की है। जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से भेजे ज्ञापन में कहा है कि इस बर्ष की अबकाश तालिका में ग्रीष्म काल अबकाश 20 मई से 15 जून तक हैं जबकि यह वर्ष 20 मई से 30 जून तक होता था।
16 से 30 जून तक भीषण गर्मी होती है। इस बर्ष इस अवधि में अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री रहने की संभावना हैं। ऐसी गर्मी में बच्चों को स्कूल में रोकना उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो सकता हैं। शिक्षक संघ का कहना है कि जून माह में रसोईयों, शिक्षा मित्रों एबं अनुदेशकों को मानदेय भी नहीं मिलता हैं। बिना मानदेय उनसे कार्य लिया जाना भी उचित नहीं हैं। संघ ने जून में स्कूल खोलने संबंधी आदेश को अव्याबहारिक बताते हुए इसे निरस्त कर गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी एक जुलाई से स्कूल खेले जाने का आदेश जारी करने की मांग की है।