प्रयागराज : राजकीय इंटर कालेजों (जीआइसी) में जल्द 1340 शिक्षकों की तैनाती होगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से इनका चयन हो चुका है। इसमें अधिकतर के प्रमाणपत्रों की जांच हो चुकी है। जांच के बाद उनकी सूची शिक्षा निदेशालय को भेजी जा रही हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से चयनितों को कालेज आवंटित किया जाएगा।
प्रदेश भर के राजकीय इंटर कालेजों में शिक्षकों की भारी कमी है। शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से 13 मार्च, 2022 को भर्ती परीक्षा कराई गई थी। परीक्षा के बाद जून 2022 में विषय वार परिणाम जारी किया गया। इसमें 16 विषयों के लिए कुल 1340 शिक्षकों का चयन हुआ। चयन परिणाम जारी होने के बाद आयोग में चयनितों के प्रमाणपत्रों की जांच शुरू हुई। लेकिन, अब तक सभी के प्रमाण पत्रों की जांच पूरी नहीं हुई है। कुछ अभ्यर्थी वांछित अभिलेख जमा नहीं कर पाए हैं, इसलिए जांच प्रक्रिया अभी चल रही है। अपर माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजकीय केके गुप्ता ने बताया कि अब तक सभी विषयों के चयनितों की सूची आयोग से उपलब्ध नहीं कराई गई है। सभी चयनितों की सूची मिलने के बाद कालेज आवंटन शुरू किया जाएगा।
विषय वार चयनित शिक्षक
हिंदी में 119, अंग्रेजी में 117, जीवविज्ञान में 217, रसायन विज्ञान में 165, गणित में 261, संस्कृत में 59, नागरिक शास्त्र में 62, वाणिज्य में 12 अर्थशास्त्र में 66, शिक्षा शास्त्र में 5, भूगोल में 74, इतिहास में 57, भौतिक विज्ञान में 53, समाजशास्त्र में 38, उर्दू में 25 और गृह विज्ञान में 10 शिक्षकों का चयन हुआ है।
0 Comments