UPTET NEWS :- टीईटी में सेंधमारी करने वाले दो इनामी गिरफ्तार
July 20, 2022
प्रयागराज। शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 में सेंधमारी करने वाले दो युवक शिवकुटी में गिरफ्तार कर लिए गए। दोनों परीक्षा में बतौर सॉल्वर बैठे थे और पिछले नवंबर में उन्हें पांच अन्य साथियों के साथ एसटीएफ ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके बाद उन पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई थी, जिसमें वह वांछित चल रहे थे। साथ ही उन पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।पकड़े गए आरोपी संजय सिंह उर्फ मलिक निवासी सिरावल, कोरांव व अजय कुमार निवासी पचवह कोरांव शामिल हैं।
शिवकुटी एसओ मनीष कुमार त्रिपाठी ने मयटीम उन्हें शिवकुटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पिछले साल टीईटी परीक्षा के दौरान एसटीएफ प्रयागराज इकाई ने जिले में तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों से सॉल्वर गिरोह के कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें से जार्जटाउन में पांच, नैनी में आठ व झूंसी में पकड़े गए तीन लोग शामिल थे। सोमवार को गिरफ्तार दोनों आरोपी जार्जटाउन में पकड़े गए थे। जिन्हें अन्य के साथ जेल भेज दिया गया था। इसके बाद जार्जटाउन पुलिस ने उन पर गैंगस्टर का केस दर्ज किया। जिसकी विवेचना शिवकुटी एसओ कर रहे थे। उनकी रिपोर्ट पर ही दोनों के खिलाफ इनाम घोषित हुआ था। एसओ ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
0 Comments