प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत चयनित 3932
मेरिटोरियस रिजर्व कैटेगरी (एमआरसी) शिक्षक सोमवार से अपने गृह जनपदों के बीएसए कार्यालय में ज्वाइनिंग देने लगे। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने एमआरसी शिक्षकों को उनके पसंदीदा जिलों में तैनाती देने के लिए दो चरणों में पहले 2908 और फिर 1024 की सूची जारी की थी। प्रयागराज में पहले दिन 95 शिक्षकों ने रिपोर्ट किया। कुल 102 शिक्षकों का दूसरे जिलों से प्रयागराज तबादला हुआ है।
0 Comments