Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जीआइसी में लेक्चरर के 2867 पदों पर होगी भर्ती

प्रयागराज राजकीय इंटर 8 कालेजों (जीआइसी) में लेक्चरर के 2867 पद खाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेजा गया है। अगले कुछ महीनों में इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। इन पदों पर भर्ती से जीआइसी में शिक्षकों की कमी दूर होगी।


प्रदेश भर के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड करता है। जबकि राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग करता है। राजकीय विद्यालयों में हाल में 1340 पदों पर आयोग ने शिक्षकों की भर्ती की है। आयोग ने 16 विषयों के शिक्षकों की भर्ती करके माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेज दिया था। निदेशालय से उनको कालेज आवंटित किया जा रहा है। जल्द ही इन चयनित शिक्षकों की जीआइसी में तैनात कर दिया जाएगा। इसके अलावा राजकीय विद्यालयों में पुरुष लेक्चरर के 1808 और महिला लेक्चरर के 1059 पद खाली हैं। इन पदों को भरने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से कुछ महीने पहले अधियाचन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेजा गया था। आयोग ने उस अधियाचन को यह कहकर वापस कर दिया गया कि इसमें लेक्चरर के लिए निर्धारित योग्यता में समकक्षता का स्पष्ट उल्लेख नहीं है। हाईकोर्ट के निर्देश के क्रम में विभाग को ही समकक्षता की स्थिति स्पष्ट करनी है। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से समकक्षता का निर्धारण किया जा रहा है। उसका निर्धारण होने के बाद फिर से अधियाचन आयोग आएगा और भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसी के साथ ही पूर्व में हुई भर्ती से जो पद बच गए हैं, उन पदों पर भी भर्ती होगी। इसलिए पदों की संख्या बढ़ सकती है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts