विद्यालयवार विज्ञापन जारी किए जाएंगे और इसे माध्यमिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर भी अपडेट किया जाएगा। 16 दिसम्बर तक भर्ती पूरी की जाएगी। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में दो हजार से ज्यादा लिपिकों के पद रिक्त हैं। राज्य सरकार पहली बार नए नियमों के तहत भर्ती करने जा रही है। अभी तक भर्तियां प्रबंधन के मार्फत होती आई थीं। ये भर्तियां ऑफलाइन होंगी। इसमें पीईटी में 50 अंक पाने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। इसकी समय सारिणी जारी कर दी गई है। प्रबंधतंत्र सभी पदों का विवरण डीआईओएस को भेजेंगे। डीआईओएस निदेशक को प्रस्ताव भेजेंगे।
0 تعليقات