Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पीसीएस इंटरव्यू डेट घोषित, यहाँ से डाउनलोड करें काल लेटर

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2021 की मुख्य परीक्षा (UP PCS Mains Exam) का परिणाम मंगलवार को जारी किया था। अब आयोग ने साक्षात्कार (Interview) की तारीख भी घोषित कर दी है। साक्षात्कार 21 जुलाई से पांच अगस्त तक आयोग परिसर में कराया जाएगा। इस बार आयोग ने पीसीएस भर्ती को समय से पूरी करने में सक्रियता दिखाई है। 


यूपी पीसीएस 2021 की प्री परीक्षा 24 अक्टूबर, 2021 को कराई गई थी। इसमें 6,91,173 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था और 3,21,273 उपस्थित हुए थे। इसका परिणाम आया तो 7688 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इसके बाद मुख्य परीक्षा 23 से 27 मार्च, 2022 तक कराई गई थी, जिसमें 5957 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

मुख्य परीक्षा का परिणाम आयोग ने चार महीने से कम समय में 12 जुलाई को जारी कर दिया। साक्षात्कार के लिए 623 पदों के सापेक्ष 1285 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वैसे पीसीएस परीक्षा 2021 के माध्यम से 678 पदों को भरना है। चूंकि 55 पदों के लिए साक्षात्कार नहीं होगा और उनका चयन मुख्य परीक्षा के आधार पर ही होगा, इसलिए इन पदों का परिणाम अन्य अभ्यर्थियों के साथ ही जारी किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों का बुलावा पत्र (Call Letter) आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। अनुक्रमांक के अनुसार अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। प्रतिदिन दो पाली में (सुबह नौ और दोपहर एक बजे) साक्षात्कार होगा। उम्मीदवार अपने बुलावा पत्र आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें काल लेटर
  1. सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर UPPSC PCS भर्ती परीक्षा 2021 के साक्षात्कार पत्र डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।
  3. अब उम्मीदवार अपने लागिन विवरण आइडी और जन्म तारीख सबमिट करें।
  4. यूपीपीएससी पीसीएस इंटरव्यू साक्षात्कार बुलावा पत्र की जांच करें और डाउनलोड करें।
  5. अभ्यर्थी भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट कर लें।
जल्द जारी होगा पीसीएस प्री का परिणाम : पीसीएस 2022 की प्री परीक्षा 12 जून को प्रदेश भर में कराई गई है। इसके माध्यम से 350 पदों को भरा जाना है। प्री परीक्षा के लिए 6,02,975 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था और 3,30,641 उपस्थित हुए थे। इस परीक्षा का परिणाम जल्द जारी करने की तैयारी है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts