प्रयागराज। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि जौनपुर के फर्जी दस्तावेज लगाकर परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर नौकरी पाने वाले चार शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने पांच जुलाई को इन शिक्षकों की सेवा समाप्ति का आदेश जारी किया है। बीएसए ने संबंधित खंड शिक्षाधिकारियों को चारों शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए नियुक्ति तिथि से राजकोष से लिए वेतन की वसूली के भी आदेश दिए हैं।
स्पेशल टास्क फोर्स की जांच में परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान व गणित विषय के 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती में चयनित चार शिक्षकों धीरेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार, अरविंद कुमार और मो. इदरीश खान के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि जौनपुर के बीएसससी और बीएड के अंकपत्र फर्जी पाए गए थे। एसटीएफ ने बीएसए प्रयागराज को पत्र लिखकर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी। मो. इदरीश खान उच्च प्राथमिक विद्यालय नेवढ़िया पाल कोरांव, धीरेन्द्र कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय रंगनाथ पहाड़ी कोरांव, अरविंद कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय जंघई प्रतापपुर और जितेन्द्र कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय छापर कोरांव में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत है।
0 تعليقات