प्रयागराज। शिक्षक-छात्र अनुपात के आकलन में प्राथमिक शिक्षक भर्ती फंसी हुई है। अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के उस बयान पर आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने शिक्षक-छात्र अनुपात के आकलन के बाद ही नई भर्ती की जाएगी।
अभ्यर्थियों का कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग ने खुद ही सुप्रीमकोर्ट में हलफनामा दिया है कि 51112 पद खाली है। विभाग ने चुनाव से पूर्व 16200 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने की बात कही थी। हजारों पद रिक्त होने के बावजूद टीईटी और सीटीईटी पास अभ्यर्थी नौकरी के लिए भटक रहे हैं। अभ्यर्थियों ने मांग की है कि रिक्त पदों का विज्ञापन शीघ्र जारी किया जाए।
0 تعليقات