प्रयागराज : बेसिक शिक्षा की 69000 भर्ती में आरक्षण की गड़बड़ी से बाहर हुए 6800 अभ्यर्थी लंबी लड़ाई के बाद चयनितों की नई सूची में तो आ गए, लेकिन नियुक्ति अब तक नहीं मिल सकी है। यह नई चयन सूची मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर जारी हुई है। गुरुवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के शहर आने पर ये अभ्यर्थी उनसे मिले। मांग सुनने के बाद उप मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिया है कि जल्द नियुक्ति दिलाई जाएगी। किसी के साथ अन्याय नहीं होने पाएगा।
राजबहादुर, अनु पटेल आदि ने बताया कि आरक्षित वर्ग के 6800 अभ्यर्थियों की चयन सूची पांच जनवरी, 2022 को जारी की गई थी। रामजग चौहान, हरीश मौर्य आदि ने बताया कि चयनित होने के बावजूद नियुक्ति न मिलने से मानसिक और आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। लक्ष्मीकांत का कहना है कि बेसिक शिक्षा परिषद ने अभी अनापत्ति प्रमाणपत्र दिए जाने के संबंध में जो कटआफ निर्धारित किए हैं, उससे उम्मीद है कि 6800 चयनित नए शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता जल्द निकलेगा.
0 تعليقات