वाराणसी : शिक्षकों को अनुकूल विद्यालय देने के लिए भी बेसिक शिक्षा विभाग में निलंबन का खेल चल रहा है। इसे शासन ने गंभीरता से लेते हुए एक माह में हर हाल में प्रकरण निबटाने को कहा है। ऐसे में एडी बेसिक ने निलंबित शिक्षकों की सूची तलब की है। इससे संबंधितों में हलचल है।
शासन तक शिकायत है कि कुछ मामलों में औचित्यहीन होने के बाद भी शिक्षकों को इसलिए निलंबित कर दिया जाता है कि उन्हें मनचाहे स्थान पर नियुक्ति मिल सके। ऐसे में शासन से इस मामले को लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक पत्र का मंडल के सभी बीएसए को पत्र आया । उसमें कहा गया है कि निलंबित शिक्षकों की पत्रावलियां लंबित हैं। इसकी प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब किया जा रहा है। तमाम बार देखा गया है कि पर्याप्त औचित्य न होने पर भी मामले को लटकाया जाता है । यह तब है जबकि एक माह के अंदर हर हाल में मामले को निबटा देना है।
0 تعليقات