Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

फर्जी मान्यता देने के मामले में बेसिक शिक्षा विभाग के दो अफसरों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी

लखनऊ,  सेंटीनियल स्कूल में अवैध कब्जा और फर्जी मान्यता देने के मामले में बेसिक शिक्षा विभाग के दो अफसरों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। डीएम की रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए शासन ने कार्रवाई की तैयारी कर ली है।


एक स्कूल कैंपस में दूसरे स्कूल की फर्जी मान्यता को मुख्यमंत्री ने भी गंभीरता से लिया और कारर्वाई के आदेश दिए हैं। डीएम की जांच में मान्यता की शर्तों की अनदेखी करने के साक्ष्य मिले हैं। इतना ही नहीं स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य द्वारा अवैध कब्जे की एफआईआर, फर्जी सोसायटी व मान्यता की शिकायत किये जाने के बावजूद शिक्षा विभाग के इन अफसरों ने कोई दिलचस्पी नहीं ली। आरोपियों पर कार्रवाई के बजाए मामले को दबाए रखा। जब मामला उजागर हुआ तो एक बाबू पर सारा दोष मढ़ते हुए उसे निलंबित कर दिया।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts