प्रयागराज, युवा मंच के प्रतिनिधियों ने सीएम को ट्वीट कर मांग की है कि महाविद्यालयों एवं माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पड़े पदों को भी शिक्षक भर्तियों के मौजूदा विज्ञापन में शामिल किया जाए।
युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह ने सीएम को ट्वीट कर दावा किया है कि अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 17 हजार पद और अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में 27 हजार पद खाली हैं। इसके बावजूद उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पदों और माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग ने टीजीटी-पीजीटी के तकरीबन चार हजार पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला।
0 تعليقات