Breaking Posts

Top Post Ad

UPTET 2022 Notification: इस दिन जारी होंगे UPTET 2022 के लिए नोटिफिकेशन, यहां देखें ताजा अपडेट

UPTET 2022 Notification Date, Application Form: उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षक की नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर है। उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) जल्द

ही यूपीटेट 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्राइमरी और अपर प्राइमरी के शिक्षक के पदों पर भर्ती की जाएगी। ध्यान रहे नोटिफिकेशन जारी होते ही यहां आवेदन के लिए विंडो एक्टिव कर दिया जाएगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यूपीबीईबी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे। बता दें यूपीटीईटी 2021 परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी गई थी, इसके बाद 23 जनवरी 2022 को परीक्षा आयोजित की गई थी।

उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड सालभर में एक बार यूपीटेट की परीक्षा आयोजित करता है। परीक्षा ऑफलाइन मोड पर आयोजित की जाती है। बोर्ड इसके लिए दो पेपर आयोजित करता है। पहला पेपर उन लोगों के लिए होगा, जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं, जबकि दूसरा पेपर उन लोगों के लिए होता है जो कक्षा 6 से 8वीं तक पढ़ाना चाहते हैं। वहीं यदि आप कक्षा 1 से 8वीं तक पढ़ाना चाहते हैं तो पेपर-1 और पेपर-2 दोनों में बैठना अनिवार्य है। इसे क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें यूपीटीईटी सर्टिफिकेट की वैधता 7 साल से बढ़ाकर जीवनभर के लिए कर दिया गया है। 

शैक्षणिक योग्यता - UPTET Eligibillity

यहां आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक में उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही DELED के अंतिम वर्ष के छात्र भी यहां आवेदन कर सकते हैं। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एक बार पुराने नोटिफिकेशन पर नजर डालें। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप्स के माध्यम से अपना आवेदन कर सकेंगे।

 ऐसे करें आवेदन - How to Apply for UPTET

- सबसे पहले UPBEB की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।

- होमपेज पर जाकर UPTET 2022 Notification लिंक पर क्लिक करें।

- अपना रजिस्ट्रेशन करें, आपका पंजीकरण संख्या व पासवर्ड एसएमएस के माध्यम से फोन पर आ जाएगा।

- अब अपना एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें, मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।

- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।

- आपका फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा। 

यूपीटीईटी परीक्षा के लिए अनारक्षित वर्ग (General) के उम्मीदवारों को 600 रुपये का भुगतान करना होता है, जबकि एससी, एसटी के लिए 400 रुपये और दिव्यांगजनों के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया जाता है। वहीं  पेपर - 2 के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1200 रुपये का भुगतान करना होता है। ठीक इसी तरह जो उम्मीदवार दोनों पेपर के लिए आवेदन करते हैं उनके लिए अलग शुल्क का प्रावधान है। हालांकि इस बार आवेदन शुल्क में परिवर्तन हो सकता है।

No comments:

Post a Comment

Facebook