Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सस्पेंड कर दो सर.....", महिला शिक्षिका का फेसबुक पर वीडियो वायरल, जानें क्या है मामला

 Agra: आप मुझे सस्पेंड करो, मैं अनशन करूंगी। आगरा के नगला अजीता स्थित एक सरकारी स्कूल Sarkari School की टीचर teacher का कुछ इस तरह का वीडियो फेसबुक Facebook video पर वायरल Viral हो

रहा है। वीडियो video में टीचर teacher एक अफसर पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगा रही हैं।शिक्षिका के अनुसार नगला अजीता स्थित विद्यालय Vidyalaya कंपोजिट विद्यालय Vidyalaya है। जिसमें जूनियर स्कूल भी संचालित है। शिक्षिका का

आरोप है कि इंचार्ज मिड डे मील में घोटाला करती है। स्कूल समय से नहीं आती है। जबकि वो बच्चों को समय से पढ़ाती है तो उसके साथ लड़ाई झगड़ा किया जाता है। सोमवार Monday को भी दोनों शिक्षिकाओं में झगड़ा हो गया। बच्चों के सामने मारपीट की नौबत आ गई।





स्कूल school में पुलिस Police पहुंची, लेकिन किसी ने एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। शाम को मुख्य विकास अधिकारी ने दोनों शिक्षिकाओं को बुलाया है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts