Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Sant Kabir Nagar News: मदरसे में तैनात शिक्षक की जांच कराने की मांग

संतकबीरनगर। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पूर्व जिला प्रभारी आनंद शंकर पाठक के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने मदरसे के एक शिक्षक पर पीएफआई संगठन से तालमेल के आरोपों की जांच की मांग की।
हियुवा के पूर्व जिला प्रभारी आनंद शंकर पाठक ने कहा कि खलीलाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति बस्ती जनपद के एक मदरसे में शिक्षक के पद पर तैनात है। इसका संबंध पाकिस्तान सहित अन्य इस्लामिक देशों से है। वह गजवा ए हिंद की सोच को साकार करने के लिए पूर्वांचल में मुस्लिम यावाओं को बहकाकर देश के खिलाफ साजिश रच रहा है।

उसके सरपरस्ती में आजमगढ़, बस्ती, संतकबीरनगर, आंबेडकरनगर सहित अनेक जिलों में विदेशी चंदों से मदरसे संचालित किए जा रहे हैं। इस पर पहले भी पुलिस कार्रवाई कर चुकी है। इस शिक्षक के बैंक खाते व अन्य संपत्तियों की जांच कराकर कार्रवाई की जाए। इस दौरान टुनटुन राय, वेद तिवारी, सुभाष त्रिपाठी समेत अन्य मौजूद रहे।

Tag : up teacher vacancy 2022 in hindi,up primary teacher vacancy 2022,up teacher vacancy latest news,up primary teacher vacancy 2022 latest news,95000 teacher vacancy in up,upcoming teacher vacancy in up 2022-23,up teacher vacancy 2022 official website,up primary teacher salary

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts