प्रयागराज। सूबे के डीएलएड कॉलेजों में प्रशिक्षण सत्र 2023 में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि 27 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। शासन की मंजूरी के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बढ़ी तिथियों का मंगलवार को एलान कर दिया।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी की तरफ से बढ़ाई गई तिथियों के मुताबिक डीएलएड में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 28 जुलाई तक जमा किया जा सकेगा। पूरी तरह से भरे हुए आवेदन पत्र के प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि 30 जुलाई है। इससे पहले पंजीकरण की अंतिम तिथि 27 जून थी, लेकिन निर्धारित समय सीमा तक करीब 57 हजार अभ्यर्थियों ने ही पंजीकरण कराया था। इसके कारण प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित डीएलएड कॉलेजों में आधे से अधिक सीटों पर प्रवेश नहीं हो सका था।
0 Comments