Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

स्कूल आवंटन की प्रक्रिया में बदलाव, बाहर से आने वाले शिक्षकों को नहीं मिल सकेगा मनचाहा स्कूल

 बस्ती। परिषदीय स्कूलों में अंतरजनपदीय तबादला लेकर आए शिक्षकों को मनपसंद विद्यालय पाने के सपनों पर पानी फिर गया है।


अपने जिले में दूसरे जिले से स्थानांतरण लेने के बाद भी वह घरों से दूर दराज स्कूलों में पढ़ाने के लिए जाएंगे। शासन ने स्कूल आवंटन की पूरी प्रक्रिया में बदलाव कर दिया है, शिक्षकों को स्कूलों का आवंटन ऑफलाइन न होकर अब ऑनलाइन किया जाएगा।


जिले में 1747 प्राथमिक, 639 उच्च प्राथमिक और 319 संविलियन विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इन स्कूलों में पढ़ाने के लिए जिले के 146 शिक्षक दूसरे जिले से स्थानांतरण लेकर आए हैं। अभी तक लगभग 100 शिक्षक ज्वाइन कर चुके हैं, लेकिन स्कूल का आवंटन नहीं हो पाया है। इसके कारण वह कार्यालय में आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। शासन से स्कूलों के आवंटन की प्रक्रिया में बदलाव होने से बाहर से आए शिक्षक-शिक्षिकाओं को मनपसंद स्कूल नहीं मिलेंगे



जिन स्कूलों में शिक्षकों की जरूरत है, उसकी सूची शासन से जारी होगी और ऑनलाइन काउंसलिंग में ही शिक्षकों को स्कूल का चयन करना होगा। पोर्टल पर केवल उन स्कूलों को खोला जाएगा, जहां पद रिक्त होंगे। अधिकतर शिक्षकों के तबादले ग्रामीण क्षेत्रों में हुए हैं, तो वह दूर दराज के स्कूलों में जाएंगे। शासन की ओर से अब इन शिक्षकों को स्कूल आवंटन होगा। विभाग के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है वहीं भेजा जाएगा

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts