सम्मानित साथियों बहुत से साथियों के फ़ोन कॉल्स आ रहे है जो इस स्थानांतरण प्रक्रिया में अपने आपको ठगा महसूस कर रहे है । वास्तव में इस ट्रान्सफर पॉलिसी को देखकर साफ - साफ दिखाई देता है कि यह प्रक्रिया केवल कुछ लोगों के ही ट्रान्सफर हो पाए ।
सम्मानित साथियों इस अंतरजनपदीय स्थानांतरण में 8-10 वर्षों से एक ही जनपद में कार्यरत बिना भारांक वाले साथियों / पुरुष साथियों के साथ घोर अन्याय हुआ और इसकी भी कोई गारंटी नहीं कि ये अन्याय आने वाले स्थानांतरण में न हो.
शिक्षकों का मानना है कि अब जो भी ट्रांसफर हों उसमें नियम भी लागू होने चाहिए
1- अगली बार या तो seniority based ट्रांसफर हों!!
2- या फिर सभी सामान्य शिक्षकों को प्रतिवर्ष का 5 अंक का भारांक दिया जाये!!
3- spouse,महिलाओं, दिव्यांगों, असाध्य रोगियों व एकल माता/पिता को केवल और केवल एक भारांक दिया जाये, जो भी अधिकतम हो, एक से अधिक भारांक कदापि न दिये जायें!!!
4- शिक्षक ट्रांसफर प्रक्रिया में बैच वार व्यवस्था भी की जाए लागू.