राज्य सरकार नगर पंचायतों में स्थाई अधिशासी अधिकारियों (ईओ) की तैनाती कराने जा रही है। रिक्त 355 ईओ के पदों पर जल्द भर्ती की तैयारी है। स्थानीय निकाय निदेशालय स्तर पर इन पदों को भरने के लिए रिक्तियों का ब्योरा तैयार कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का प्रस्ताव भेजा जाएगा।
प्रदेश में मौजूदा समय 545 नगर पंचायतें हैं। मात्र 190 अधिशासी अधिकारी ही स्थाई पदों पर तैनात हैं। प्रतिनियुक्ति पर 86 अभियंताओं को रखकर काम चलाया जा रहा था। उच्च स्तर पर सहमति बनने के बाद इन्हें मूल विभागों में वापस भेज दिया गया। इससे निकायों में ईओ की कमी हो गई है।
No comments:
Post a Comment