गौरीगंज (अमेठी)। अंतर जनपदीय स्थानांतरण के लिए आवेदन करने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग आवेदन में लगाए प्रमाण पत्रों का सत्यापन कर शिक्षकों को रिलीव करने में जुटा है। आवेदन के बाद 267 शिक्षकों की सूची जारी हुई है। सचिव की ओर 26 जून को स्थानांतरण सूची जारी होने के बाद 69 हजार शिक्षक भर्ती में शामिल 16 शिक्षक जिले से रिलीव हो गए थे। शासन का आदेश मिलने के बाद इनके रिलीविंग आदेश को निरस्त कर दिया गया है।
अपने गृह जिले में शिक्षण कार्य करने की इच्छा रखने वाले 482 शिक्षकों ने ऑनलाइन स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था। 267 शिक्षकों के स्थानांतरण को मंजूरी देते हुए सूची सार्वजनिक की गई। सूची सार्वजनिक होने के बाद बेसिक शिक्षा आवेदन में लगे दिव्यांगता प्रमाण पत्र, असाध्य रोग ग्रसित होने के प्रमाण पत्रों की जांच कर उन्हें रिलीव करने तो गैर जिले से आने वाले शिक्षकों को ज्वाइन कराने में जुटा है। आवेदन में बड़ी संख्या में फर्जी प्रमाण पत्र लगाने की शिकायत के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है।सोमवार को सीडीओ सान्या छाबड़ा के निर्देश पर विकास भवन में संलग्न प्रमाण पत्रों की दोबारा जांच शुरू हुई। इसी बीच अब तक रिलीव हो चुके 69 हजार शिक्षक भर्ती में शामिल शिक्षकों को कार्यमुक्त नहीं करने का आदेश दिया। आदेश मिलने तक जिले से 16 शिक्षक रिलीव हो चुके थे। ऐसे में बेसिक शिक्षा विभाग जारी रिलीविंग आदेश निरस्त करते हुए शिक्षकों को दोबारा कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है। कार्यभार ग्रहण न करने की दशा में कार्रवाई की चेतावनी दी है।
जारी रिलीविंग आदेश निरस्त कर दिया गया है। अंतर्जनपदीय स्थानांतारण में लगाए गए प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है। जांच के बाद फर्जी प्रमाण पत्र लगाने की पुष्टि होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। - संजय तिवारी, बीएसए