Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Kushinagar News: शिक्षक नेता ने लगाया शिक्षकों से वसूली का आरोप

 सुकरौली। बेसिक शिक्षा विभाग में तबादले के बाद स्कूलों से शिक्षकों को यहां से कार्यमुक्त करने के नाम पर बीआरसी में वसूली का एक शिक्षक नेता ने आरोप लगाया है। शिक्षक नेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके विभागीय अधिकारियों से अवैध वसूली रोकने की मांग की है।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री राजकुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों की सह पर बीआरसी पर जमकर वसूली हो रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखकर ऐसा न करने की अपील भी की है। जिले में छह सौ से अधिक शिक्षकों का तबादला हुआ है, जिसमें सुकरौली ब्लाॅक से 63 शिक्षक शामिल हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के बाद विभाग की किरकिरी हो रही है।

इस संबंध में प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री राजकुमार सिंह ने बताया कि तबादला के बाद रिलीव करने के लिए कार्यालय जाने वाले शिक्षकों से वसूली की शिकायतें हमें बार-बार मिल रही हैं। हमारे पास कई शिक्षकों के फोन आ रहे हैं। ऐसे में जिले की छवि खराब की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में जनपद के उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की है।
सुकरौली के बीईओ उदयशंकर राय ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से इस तरह के आरोप की जानकारी हुई है। हमारे यहां इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि कोई शिकायती पत्र मिलता है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts