Sonebhadra News: देर शाम तक कार्यमुक्त हुए 315 शिक्षक

 सोनभद्र। अंतर जनपदीय तबादला सूची में शामिल 315 शिक्षकों को सोमवार की शाम तक कार्यमुक्त कर दिया गया है। जिला स्तरीय कमेटी के माध्यम से उनके दस्तावेजाें के सत्यापन के बाद उन्हें कार्यमुक्ति का आदेश जारी किया गया है। उधर, शासन के नए निर्देश के बाद 20 से अधिक शिक्षकों के तबादले पर तलवार लटक गई है। 69 हजार शिक्षक भर्ती में होने के कारण उन्हें अभी दूसरे जिले में जाने के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा।

जिले से 437 शिक्षकों का अन्य जिलों में तबादला हुआ है। उन्हें कार्यमुक्त करने के लिए पिछले दो दिनों से प्रक्रिया चल रही है। रविवार की छुट्टी में भी पूरे दिन कार्यालय खोलकर सत्यापन के बाद कार्यमुक्ति आदेश जारी होता रहा। सोमवार को भी संख्या में कार्यालय पहुंचकर शिक्षकों ने कार्यमुक्ति आदेश प्राप्त किया। देर शाम तक 437 शिक्षकों में से 315 से अधिक शिक्षक कार्यमुक्त किए गए। करीब 20 से अधिक ऐसे शिक्षक हैं, जो तबादला पाकर खुश थे मगर इनकी खुशी ज्यादा दिन तक नहीं टिक सकी। शासन की ओर से रविवार को कोर्ट में मामला होने का हवाला देते हुए 69 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में चयनित शिक्षकों में से स्थानांतरण पाने वाले शिक्षकों के कार्यमुक्त होने पर रोक लगा दिया दिया।

किसी को नहीं मिला तबादला, तो कुछ जाने को तैयार ही नहीं हैं
जिले में एक ओर जहां आवेदन के बाद भी तबादला न होने के कारण साढ़े ग्यारह सौ शिक्षक निराश हैं तो दूसरी ओर जिले में कुछ शिक्षक ऐसे भी हैं, जो तबादला पाने केे बावजूद भी यहां से जाना नहीं चाहते। वह न जाने का प्रमाण पत्र भी दे रहे हैं। इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
शिक्षकों को कार्यमुक्त किया जा रहा है। काफी संख्या में शिक्षक कार्यमुक्त हाे चुके हैं। - हरिवंश कुमार, बीएसए।