लखनऊ। पुरानी पेंशन बहाली समेत कई मांगों को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध हरदोई, लखीमपुर, रायबरेली, लखनऊ व सीतापुर के अनुदानित कॉलेजों के शिक्षक लामबंद हो गए हैं।
इन्होंने मंगलवार को 46 सूत्रीय मांगों को लेकर विश्वविद्यालय की गेट संख्या एक पर लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त शिक्षक संघ (लुआक्टा) के बैनर तले धरना-प्रदर्शन किया। कुलसचिव विनोद कुमार सिंह को ज्ञापन देकर धरना खत्म किया। लुआक्टा के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने कहा, उच्च शिक्षा के शिक्षकों की मांगें व समस्याएं शासन, निदेशालय और विवि स्तर पर लंबित है।मांगों को पूरा करवाने के लिए अशासकीय अनुदानित महाविद्यालयों के शिक्षक 16 अगस्त से आंदोलनरत है। इसी क्रम में शिक्षकों ने लविवि परिसर में धरना दिया। कुलपति को ज्ञापन के माध्यम से मांगें, समस्याएं राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भेजी हैं। धरने में शिक्षक संघ की महामंत्री प्रो. अंशू केडिया समेत पांचों जिलों के शिक्षक थे।