Advertisement

1200 कार्मिकों को वेतन नहीं देने की शुरू हुई जांच

 लखनऊ, । अंतत शासन ने आगरा में तैनात लोक निर्माण विभाग के 1200 कार्मिक जिनको पांच महीने से वेतन नहीं मिला है, उनकी सुध ले ली है। वेतन नहीं दिए जाने के मामले में विभागीय स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है।

इसके लिए जो भी अधिकारी व कर्मचारी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान का कहना है कि एक सप्ताह के अंदर सभी कार्मिकों को वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।




आगरा के 1200 कार्मिकों को पांच महीने से वेतन नहीं मिलने की सूचना को ‘हिन्दुस्तान’ ने बीते 14 दिसंबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

UPTET news