ऑनलाइन डिग्री पर यूजीसी की चेतावनी

 विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर ऑनलाइन कोर्स का संचालन करने और डिग्री बांटने वाले एडटेक कंपनियों को चेतावनी जारी की है। इन विदेशी विश्वविद्यालयों को यूजीसी से मान्यता भी नहीं है। यूजीसी ने कहा है कि ये डिग्री वैध नहीं है।

ऐसे कोर्सों में दाखिला लेने वाले छात्र सतर्कता बरतें। मनमानी करने वाली एडटेक कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।



यूजीसी ने कहा है कि देखा गया है कि कई उच्च शिक्षण संस्थान विदेशी शिक्षण संस्थानों के साथ मिलकर ऑनलाइन डिग्री कोर्स का संचालन कर रहे है। जबकि इन शिक्षण संस्थानों को आयोग से मान्यता नहीं है। यूजीसी के सचिव मनीष जोशी ने बताया कि विदेशी विश्वविद्यालयों के नाम पर बिना मान्यता के ऑनलाइन डिग्री कोर्स का संचालन वैध नहीं है। आयोग किसी भी सूरत में इस तरह की डिग्री को मान्यता नहीं देता है। उन्होंने कहा कि आयोग को पता चला है कि कुछ एडटेक कंपनियां समाचार पत्रों, सोशल मीडिया और टीवी के माध्यम से ऑनलाइन डिग्री और डिप्लोमा कोर्स का संचालन कर रही हैं। आयोग इस तरह की किसी भी डिग्री और डिप्लोमा को मान्यता नहीं देता है।