Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मानव संपदा पोर्टल की नई व्यवस्था लागू होने से पहले ही खामियां उजागर

 लखनऊ। उच्च शिक्षा में मानव संपदा पोर्टल की नई व्यवस्था लागू होने से पहले ही कई खामियां उजागर होने लगी हैं। सबसे बड़ी समस्या सेवा नियमावली व अवकाशों को लेकर आ रही है, क्योंकि उच्च शिक्षा में ये दोनों ही मामले प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा से अलग हैं।



शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने पहली जनवरी 2024 से सभी तरह की गतिविधियां मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही संचालित किए जाने के निर्देश दे दिए हैं। इस निर्देश के बाद शिक्षक संगठनों ने पोर्टल पर आ रही दिक्कतों को लेकर आवाज उठाना शुरू किया। लखनऊ विश्वविद्यालय संबद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) समेत कई संगठनों ने इस बारे में शासन को पत्र लिखा। लुआक्टा के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय के अनुसार अवकाशों की गणना जनवरी से दिसंबर के बीच किया गया है, जबकि उच्च शिक्षा में सत्र जुलाई से शुरू होकर जून में समाप्त होता है।


प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल मानव संपदा पोर्टल एक उपयोगी प्लेटफार्म है। शिक्षक संगठनों की ओर से सामने लाई गई समस्याओं पर विचार किया जा रहा है। जल्द ही इन समस्याओं का समाधान करा दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts